Motihari: केसरिया. जीविका दीदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का कार्य आरंभ किया गया. सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ परियोजना प्रबंधक आदित्य सिंह ने किया. बता दें कि केशरनाथ जीविका महिला संकुल समुह लोहरगवां केसरिया व ज्योति जीविका महिला संकुल समूह मनोहर छपरा पर प्रशिक्षण दी जा रही है. इस मौके पर बीपीएम ने बताया कि दोनों केंद्र पर 25-25 दीदियों का चयन सिलाई प्रशिक्षण के लिए किया गया है. विधायक शालिनी मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद जहां जीविका दीदी आत्मनिर्भर हो जायेंगी. वहीं उनके लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.जदयु प्रखंड महिला प्रकोष्ठ के सुगान्ति देवी बताया की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के लिए शर्ट, पैंट, स्कर्ट इत्यादि तैयार करना है ताकि जरूरत के अनुसार उन्हें यह उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर जीविका ज्योति केंद्र के अध्यक्ष मंजु देवी , बबीता देवी, मो साहेब, रोहित रंजन कुमार, राकेश कुमार, प्रियंका कुमारी, रंजीत कुमार,रमेश कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

