मोतिहारी. सेमरा स्टेशन पर एफओबी निर्माण में गाडर लॉचिंग को लेकर शनिवार को साढ़े तीन घंटा का ब्लॉक रहा. इस दौरान रेल खंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की सप्तक्रांति व मिथिला एक्सप्रेस विलंब हुई. वहीं नरकटियागंज व रक्सौल वाया सुगौली-मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली सवारी ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया गया. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर सप्तक्रांति एक्सप्रेस व सुगौली में मिथिला एक्सप्रेस रुकी रही. सप्तक्रांति एक्सप्रेस डेढ़ घंटा और मिथिला एक्सप्रेस करीब तीन घंटा डिटेन हुई. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार एफओबी गाडर लॉचिंग के लिए 12 बजकर 30 मिनट से तीन बजे तक का ब्लॉक का समय निर्धारित किया गया था. लेकिन काम 20 मिनट पहले पूरा कर लिया गया. इससे 20 मिनट समय का बचत हुआ और दो बजकर 40 मिनट पर ब्लॉग समाप्त हो गया. इसके साथ ही रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया. इस दौरान लंबी दूरी की ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव से यात्री थोड़ा परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

