मोतिहारी.छतौनी थाना अंतर्गत छोटा बरियारपुर हवाई अड्डा मोहल्ला में चोरों ने बैंक मैनेजर के घर का ताला तोड़ भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने आरी से उनके मेन गेट का ताला काटा, उसके बाद घर के अंदर घुसकर सभी कमरे का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित करीब 15 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना गुरुवार रात की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि पंकज कुमार सपरिवार घर में ताला बंद कर पश्चिमी चंपारण के बगहा चले गये थे. उनके बच्चों के स्कूल की छुट्टी थी, इस वजह से सपरिवार घूमने चला गया था. इसका फायदा उठा चोरों ने घर का ताला तोड़ नकद व आभूषण सहित 15 लाख की संपत्ति गायब कर दी. पड़ोसी की नजर उनके मेन गेट पर पड़ी, जो खुला हुआ था. पड़ोसी ने फोर कर उन्हें घटना की सूचना दी.सूचना मिलते ही पंकज भागे-दौड़े अपने घर पहुंचे. घटना की सूचना पुलिस को दी.इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. पंकज ने पुलिस को 10 लाख से अधिक का आभूषण, करीब तीन लाख कैश के अलावा अन्य कीमती सामान की चोरी होने की बात बतायी है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. बहुत जल्द चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

