Motihari: सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से शारीरिक संबंध बनाने तथा गर्भवती होने पर शादी से इनकार करने का मामला सामने आया हैं. मामले में नाबालिग लड़की की मां ने गुरुवार को आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. बताया हैं कि सत्यम कुमार ने मेरी नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया. गर्भवती होने पर अब शादी से इनकार कर रहा हैं. इस संबंध में आरोपी के परिवार वालों को जानकारी देने उसके घर गई तो आरोपी की मां, भाई वगैरह ने गर्भपात कराने तथा अपनी बेटी की शादी किसी दूसरी जगह करने की बात कही. थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है