Motihari: मोतिहारी. शहर के डॉक्टर श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में गुरुवार को महाविद्यालय स्तर पर रेड रन 2025 का आयोजन किया गया. यह आयोजन छात्रों में एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ नलिन विलोचन की अध्यक्षता में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अर्पणा ने करवाया. एचआईवी एवं एड्स से बचाव एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और बिहार राज्य इट्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने दौड़ में भाग लिया. इस दौड़ में प्रथम दस स्थानों में आने वाली छात्राओं में नीतू कुमारी , मुस्कान कुमारी , निशात परवीन ,मनीता कुमारी ,अनिशा कुमारी ,शालू कुमारी , साजदा खातून , साक्षी कुमारी , परिणीता ,वंदना ,अनुप्रिया एवं सिल्की कुमारी रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

