पताही. नेपाल के तराई क्षेत्र एवं जिले में हुई मूसलाधार बारिश से बागमती एवं लालबकेया नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. बागमती नदी खतरे के निशान 61.28 को पार कर 62.20 पहुंच चुकी है. खबर लिखे जाने तक नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से देवापुर पंचायत के देवापुर, खोरीपाकर, लहसनिया एवं देवापुर गांव के तटबंध के अंदर किसानों के हजारों एकड़ में लगे धान , केला, परवल आदि का फसल डूब गया है. इधर नदी के महमतपुर गांव के समीप तटबंध में रिसाव शुरू होने की सूचना पर सीओ नाजनी अकरम, पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी की उपस्थिति में तटबंध के संवेदक द्वारा रिसाव बंद करने को सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है. सीओ ने बताया कि नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि पर नजर रखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

