Motihari: डुमरियाघाट/केसरिया, प्रखण्ड क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया पंचायत के ग्राम कचहरी के उपसरपंच पद पर रंजन कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. विदित हो कि ग्राम कचहरी के पंचों ने निवर्तमान उपसरपंच के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विगत कुछ माह पहले आवेदन दिया था. जिसके आलोक में शुक्रवार को प्रेक्षक चकिया डीसीएलआर प्रकाश रजक की देखरेख में उपसरपंच पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया की गई. जहां ताजपुर पटखौलिया वार्ड संख्या पांच के पंच पर निर्वाचित हुए रंजन कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया. एकमात्र उम्मीदवार होने के कारण उन्हें निर्विरोध उपसरपंच घोषित किया गया. जिसके बाद आरओ(पंचायत) सह बीडीओ कुमुद कुमार ने नवनिर्वाचित उपसरपंच को प्रमाणपत्र दिया. इस अवसर पर बीपीआरओ खुशबू कुमारी के अलावा पंचायत के सभी निर्वाचित पंच मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

