Motihari: चकिया. चकिया के शिवम व राजकुमार ने फुटबॉल के ख्यातिप्राप्त टूर्नामेंट सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल फुटबॉल में बिहार की टीम का प्रतिनिधित्व कर जिले सहित क्षेत्र का नाम रौशन किया है.उनकी टीम विंध्यांचल इंटरनेशनल स्कूल, मुजफ्फरपुर ने बेंगलुरू में आयोजित टूर्नामेंट में फाइनल तक का सफर तय कर उपविजेता का खिताब जीता है. शिवम और राजकुमार दोनों चकिया फुटबॉल एकेडमी के लिए खेलते हैं.इनकी प्रतिभा को निखारने वाले कोच तरूण प्रकाश को बेस्ट कोच का पुरस्कार दिया गया.बुधवार को चकिया फुटबॉल एकेडमी द्वारा इनके सम्मान में एक कार्यक्रम रखा गया.जिसमे चकिया फुटबॉल एकेडमी के इंद्रजीत सिंह निप्पी ने दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया.इस मौके पर उपसभापति सुभाष कुमार,जोहा अफजल, हरप्रीत सिंह प्रिंस,सतीश कुमार, अभिषेक गिरी, मनीष सहाय,दाउद आलम,अजय कुमार, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

