11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: विद्यालय में घुसा बारिश का पानी, पठन–पाठन का कार्य बाधित

यादवपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या यादवपुर में लगातार बारिश होने के कारण दो से ढाई फीट जल जमाव हो गया है.

Motihari: हरसिद्धि . यादवपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कन्या यादवपुर में लगातार बारिश होने के कारण दो से ढाई फीट जल जमाव हो गया है. जिसके कारण विद्यालय के पठन-पाठन का कार्य बाधित है. विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि वर्षा की कहर ऐसी हुई कि विद्यालय परिसर में दो से ढाई फीट गहरा पानी आ चुका है. साथ ही, पानी की दबाव के कारण विद्यालय के बाउंड्री वॉल भी ध्वस्त हो चुकी है, जिस दिन पानी हुआ था उसे दिन विद्यालय रूम में भी पानी चढ़ गया था. लेकिन धीरे-धीरे पानी कम हो रहा है. उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थिति में सभी शिक्षक समय अनुसार विद्यालय में उपस्थित होकर सुबह से लेकर शाम तक विद्यालय में रह रहे हैं. वहीं बच्चे जल जमाव को देखते हुए विद्यालय नहीं आ रहे हैं. अभिभावक भी विद्यालय अपने बच्चों को नहीं जाने दे रहे हैं. बगल में सड़क बन रही है जिसके कारण सड़क ऊपर तक भराई हो चुका है. पानी बहने का कहीं भी रास्ता नहीं है. पुल पुलिया भी लोग भर दिए हैं जिसके कारण विद्यालय परिसर में पानी का दबाव अधिक देखने को मिल रहा है. श्री कुमार ने बताया कि पानी कम होने में 4 से 5 दिन लग सकते हैं. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारी को दी जा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel