11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है रेलवे : डीआरएम

पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार की देर शाम रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया.

Motihari: रक्सौल. पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) ज्योति प्रकाश मिश्रा ने शनिवार की देर शाम रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया. विशेष निरीक्षण यान से रक्सौल पहुंचे डीआरएम श्री मिश्रा के साथ समस्तीपुर मंडल के कई अधिकारी भी मौजूद थे. अपने पदस्थापना के बाद पहली बार रक्सौल पहुंचे डीआरएम श्री मिश्रा ने रक्सौल स्टेशन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. उनके रक्सौल आगमन को लेकर शनिवार को सुबह से ही स्टेशन पर व्यवस्था चुस्त दुरूस्त देखी गई. विशेष निरीक्षण यान से रक्सौल पहुंचने के बाद डीआरएम श्री मिश्रा का स्थानीय स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने स्वागत किया. इसके बाद रक्सौल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा रेल यात्रियों को बेहतर सेवा देने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने अपने निरीक्षण के क्रम में रेल कर्मियों को अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सजग रहने का निर्देश दिया. डीआरएम श्री मिश्रा के रक्सौल पहुंचने पर स्थानीय स्वयं सेवी संगठन स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह के द्वारा अपनी सात सुत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें रक्सौल रेलवे स्टेशन परिसर की खाली भूमि पर खेल स्टेडियम का निर्माण, रक्सौल स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण, तैयार डीलक्स शौचालय का संचालन, प्लेटफॉर्म नंबर 2 एवं 3 पर शौचालय निर्माण सहित अन्य मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसपर डीआरएम श्री मिश्रा ने सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय प्रकाश, सीनियर डीईएन कोर्ड संजय झा, सीनियर डीईएन पंकज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ए के चौधरी, मुख्य चल टिकट निरीक्षक शयनयान सुधीर कुमार मिश्रा सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel