Motihari: मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी-सेमरा स्टेशन के मध्य स्थित समपार संख्या 161/एसपीएल का पश्चमी बूम रविवार को इ-रिक्शा की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना पर आरपीएफ टीम ने पहुंच चालक सहित ई-रिक्शा को पकड़ा. आरपीएफ पोस्ट कमांडर भरत प्रसाद ने बताया कि 15706 हमसफ़र एक्सप्रेस के पास करने के लिए गेट बंद करने के दौरान इ-रिक्शा चालक लापरवाही पूर्वक पूर्व दिशा से आया और बंद हो रहे गेट के पश्चमी बूम में धक्का मार दिया. जिसके कारण बूम जड़ टूट गया. इस घटन में रेलवे को करीब साढ़े तीन हजार रुपये की क्षति हुई है. कहा कि पकड़ा गया चालक छौड़ादानों के श्रीपुर निवासी अविनाश कुमार है. मामले में कार्यरत गेटमैन हसमती देवी के शिकायत पत्र के आधार पर रेल अधिनियम का मामला ई रिक्शा चालक के विरुद्ध दर्ज किया गया है. जिसकी जांच की जिम्मेवारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है