चिरैया. चिरैया-मोतिहारी मुख्य मार्ग में मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास शनिवार की रात किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ठेला चालक युवक घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक अमीरी साह (42) मोतिहारी नगर के मठिया मोहल्ला वार्ड नंबर सात का निवासी था. घटना के बाद वाहन चालक भागने में सफल रहा. अमीरी साह चिरैया से ठेला लेकर मोतिहारी की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से उसकी टक्कर हो गई. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने उसे इलाज के लिए चिरैया सीएचसी में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मोतिहारी रेफर कर दिया था. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई है. मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह ठेला चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. जानकारी देते हुए पु.अ.नि. मधुकर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

