चकिया. थाना क्षेत्र के तरनिया वार्ड नंबर बारह स्थित एक घर से शनिवार की रात चोरों ने जेवर, कपड़े व नगदी सहित करीब 11 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना को लेकर तरनिया निवासी रामाकांत चौधूर ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है. इसमें बताया गया है कि शनिवार की रात चोरों ने उनके भतीजे नितिन मुकेश के घर का ताला तोड़ घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कमरे में मौजूद अलमारी का ताला तोड़ कर उसमें रखे करीब दस लाख के जेवर चोरी कर लिए.चोरों ने पचास हजार रुपये के कीमती कपड़े और करीब पच्चीस हजार रुपये नगद सहित अन्य सामान पर भी हाथ साफ कर दिया.चोरों ने कमरों में मौजूद ट्रंक, अटैची इत्यादि का भी ताला तोड़ उसमें रखे कीमती सामान चोरी कर लिए. रविवार सुबह पांच बजे उठने पर घर का ताला टूटा हुआ देख उन्हें घटना की जानकारी हुई. घर में प्रवेश करने पर कमरे व अलमारी आदि का ताला टूटा हुआ था और फर्श पर इधर-उधर सामान बिखरा पड़ा था.उन्होने बताया घर पर कोई नहीं था.उनका भतीजा नितिन मुकेश अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गया हुआ है.चोर अपने साथ घर में रखे बर्तन और टीवी का सेटअप बाक्स भी चोरी कर ले गए.पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है