Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के ओलहा गांव में रविवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने अजय कुमार के गेट ग्रील दुकान में चार लाख रुपये से ज्यादा की समान की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकानदार की पत्नी सुगंधी देवी ने हरसिद्धि थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में उसने कहा है कि रविवार की रातअज्ञात चोरों ने पिकअप गाड़ी दुकान में लगा दिया. उसके बाद घर का झिटकीली बाहर से बंद कर दिया. हमलोग घर से बाहर नहीं निकल सके. लेकिन सीसीटीवी में देख रहे थे. चोरों ने लोहे व स्टील का दस गेट ग्रिल व लोहे का कुछ अन्य सामान भी पिकअप पर लाद कर भाग गए. इन सभी सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये का था. हल्ला किया गया तो ग्रामीणों ने सुनकर आये तो झिटकीली खोले तो हमलोग बाहर आये. सभी हथियार से लैस थे. चोरों का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो चुका है. सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक कार्रवाई करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

