Motihari: चिरैया.थाना क्षेत्र के खङतरी गांव में बुधवार की दोपहर विधुत शार्ट सर्किट से आग लगने में दो मवेशी सहित एक आवासीय मकान जलकर रख हो गया है.आग लगने से करीब दो लाख रुपये की ज्यादा का सम्पत्ति जल गया है. इस मामले में अग्निपीड़ित दिनेश राम इसकी सूचना थाना व अंचल को दे दिया है. आग इतना भयंकर था कि ग्रामीणों की सुचना पर अग्निशामक दमकल आने के बाद आग पर काबू पाया जा सका.इस घटना की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी प्रेम कुमार घटनास्थल पर पहुंच स्थिति की जायजा लेने में जुटे हुए हैं. आग से दो बकरी, नगद बीस हाजार रुपये, कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर सहित अन्य समान जल गया है. घटना की खबर मिलते हीं उक्त गांव के पैक्स अध्यक्ष राजू यादव अग्निपीड़ित से मुलाकात कर अंचल प्रशासन से राहत मुहैया कराने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

