Motihari: कोटवा. थाना क्षेत्र के जागीर कररिया गांव में दिवाली की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब तीन घरों में भीषण आग लग गयी. घटना के वक्त पीड़ित परिवार लक्ष्मी पूजन में व्यस्त थे, तभी अचानक आग की लपटों ने भगवान राय, शुकदेव राय और उमा राय के फूस के मकानों को चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि तीनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. इस हादसे में भगवान राय के घर से 25 हजार रुपये नकद, गहने, कपड़े, अनाज और बर्तन, जबकि उमा राय की फर्नीचर मशीनें और लकड़ी जलकर नष्ट हो गईं. सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. सीओ मोनिका आनंद ने बताया की कर्मचारी को भेज कर क्षति का आंकलन कराया जा राहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

