Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के महादलित बस्ती में रविवार की देर रात्रि अचानक लगी आग से छह लोगों का झोपड़ी, 8 बकरी, साइकिल, कपड़ा, बर्तन जलकर राख हो गई. अग्नि पीड़ितों में जदू माझी, नागेंद्र माझी, मिट्ठू माझी, रवि माझी, लालमति कुंवर, मिथुन माझी शामिल है. अग्नि पीड़ित मिट्ठू माझी ने बताया कि सभी लोग दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे तब तक करीब 10 बजे रात्रि में अचानक आग के लपटे दिखाई दिया. सभी लोग दौड़ के आए तब तक घर में बंधे हुए आठ बकरी जिसमें चार जदू माझी की है और चार नागेंद्र माझी की है जो जलकर राख हो गए. नब्बे हजार नगद मिठू माझी और रवि मांझी का जल गया जो रुपया बीमारी के इलाज के लिए लाकर घर पर रखे हुए थे. घटना की सूचना मिलते ही मंत्री सह स्थानीय विधायक कृष्णनंदन पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित से मुलाकात किया और सहायता में बर्तन, कपड़ा, प्लास्टिक का वितरण किया. वही अरविंद कुमार ने बताया कि आपदा की राशि यानी 12000 रुपये अग्नि पीड़ित के खाते में बैंक खुलते ही भेज दिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने कहा कि चावल गेहूं जन वितरण की दुकानदारों से भी उपलब्ध करा दिया जाएगा. मौके पर उपस्थित मुखिया पुत्र अशोक कुमार ने भी सहयोग करने का आश्वासन दिया और अग्नि पीड़ित के लिए इंदिरा आवास का मांग अंचलाधिकारी से किया. मौके पर भाजपा नेता दीपक शर्मा, मारकंडे कुशवाहा, प्रदीप कुमार इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

