अरेराज. गरीबी, बेरोजगारी व बेहतर शिक्षा के लिए संकल्प लेकर जीवन मे एक बार जात-पात, धर्म से अलग हटकर जीवन मे एक बार वोट अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कीजिये. बिहार का वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री लगाने वाले व नौवीं फेल वाले को वोट नहीं कर एक बार जनता की सरकार बनाने के लिए संकल्प के साथ वोट कीजिये. उक्त बातें बदलाव यात्रा के दौरान शनिवार को सोमेशनाथ उच्च विद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए जन सूरज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कही .सभी लोग संकल्प के साथ बच्चों का भविष्य का देखकर एकबार बदलाव के लिए वोट करें. कहा की जनता की सरकार बनते ही एक वर्ष के अंदर पलायन को रोक कर बिहार के सभी बेरोजगार को 10 से 12 हजार कमाने का रोजगार दिया जाएगा. 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति को 400-1100 नहीं सीधे 2000 मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू मिश्र द्वारा किया गया . मुख्य चौक पर काफिला पहुंचते ही भावी प्रत्याशी द्वारा भव्य स्वागत किया गया. वही मुख्य चौक से रोड शो का कार्यक्रम किया गया . भावी प्रत्याशी राजन राय, कृष्णा मिश्र,पाप्पू मिश्र ,नफीस अख्तर द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प देकर स्वागत किया गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

