दो जून की रात तिलक से लौटते समय गोली मार की गयी थी हत्या मोतिहारी. शिकारगंज थाना क्षेत्र के अम्बरिया गांव निवासी आकाश हत्याकांड के फरार आरोपी अमिताभ गौतक के घर रविवार को इश्तेहार चिपकाया गया. शिकारगंज पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच डुगडुगी बजा इश्तेहार तामिला कराया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आरोपी ने अगर आत्म समर्पण नहीं किया तो बहुत जल्द उसके घर की कुर्की की जायेगी. बताते चले कि आकाश हत्याकांड को लेकर उसके भाई अंकित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने अम्बरिया के उत्सव सिंह, अमिताभ गौतम के अलावा दो अज्ञात पर अपने भाई आकाश की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को बताया था कि दो जून को गंगापिपरा के अंशु सिंह के भाई का तिलक समारोह था, जिसमें आकाश भी गया हुआ था. आर्केस्ट्रा के दौरान उत्सव सिंह देसी कट्टा निकाल लहरा रहा था.मना करने झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो गया. उसी समय आकाश ने फोन कर बताया कि झगड़ा हो गया है. हमे आकर घर ले चलो. तबतक आकाश पैदल ही घर की ओर बढने लगा. परतापुर महंथ पोखरा के पास पहुंचा तो उत्सव व अमिताभ ने आकाश को पकड़ लिया. इस दौरान अंकित भी वहा पहुंचा. दोनों भाईयों को देसी कट्टा के बट से सिर पर मार जख्मी कर दिया. इस दौरान अमिताभ ने देसी कट्टा से आकाश के सीने मे गोली मार दी. इलाज के लिए आकाश को डॉक्टर के पास लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

