Motihari: मोतिहारी. चंपारण डाक प्रमंडल ने अवकाश के दिन में भी वोटर आइडी कार्ड पहुंचाने का कार्य जारी रखा है. अब तक 116000 वोटर आइडी कार्ड लोगों के घरों तक पहुंचाया है, जो कार्ड आ रहे हैं उन्हें भी पहुंचाने का कार्य जारी रखा है. यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि माना जा रहा है. बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान सरकार ने डाक विभाग को जो जिम्मेवारियां सौंपी, उसे पूरी तन्मयता के साथ निभाने का प्रयास किया जा रहा है. रविवार एवं गुरुवार को अवकाश रहने के बावजूद डाक विभाग के अधिकारियों से लेकर फील्ड स्तर पर कार्यरत डाकियों की निरंतर मेहनत रंग ला रही है. कई जगहों पर तो डाकियों ने देर रात तक काम कर मतदाताओं तक कार्ड पहुंचाया है. चंपारण डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार आदित्य ने बताया कि जो भी वोटर आइडी कार्ड वितरण का लक्ष्य दिया गया है, उसे कल तक पहुंचा दिया जायेगा. बताया कुछ जगहों पर अधूरे पते या दिये गये मोबाइल नंबर बंद होने के कारण अभी नहीं पहुंचा है, जो महज दो प्रतिशत है. उसे आज रात तक पहुंचा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

