तुरकौलिया. महात्मा गांधी पर चर्चा में गांधीवाद के बजाय सरकार बदलने की चर्चा पर बवाल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रविवार को गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी पद यात्रा कर तुरकौलिया पहुंचे थे. वहां पूर्व से निर्धारित गांधी पर परिचर्चा कार्यक्रम में तुषार गांधी शामिल हुए. परिचर्चा में राजनीतिक पाटियों की चर्चा पर आपस में विद्रोह हो गया. विरोध करने वाले मुखिया विनय कुमार ने बताया कि उम्मीद थी कि गांधी जी के प्रपौत्र गांधीवाद पर चर्चा करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार गांधी से जुड़े स्थलों का निरीक्षण और परिचर्चा में शामिल होना तय था. संबोधन में न गांधी जी बात हुई और न ही उनसे जुड़ी किसी चीज की चर्चा. केवल राजनीति की बात हो रही थी. ंसरकार बदलो नई सरकार बनाओ की बात की जा रही थी. पंपलेट भी बांटा जा रहा था. इसपर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

