22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: शून्य से पांच साल के दस लाख बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो खुराक

पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का अगला चक्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसकी समाप्ति 18 दिसंबर को होगी.

Motihari: मोतिहारी. जिले में पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का अगला चक्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जिसकी समाप्ति 18 दिसंबर को होगी. यह अभियान कुल पांच दिनों का है और इस दौरान शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के करीब दस लाख बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता से लेकर विभिन्न अस्पतालों के एएनएम, टीका कर्मियों एवं सुपरवाइजरों समेत संबंधित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस अभियान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि जिले में कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे. इसके लिए अभियान से पहले जागरूकता कार्यक्रम भी चलाये जायेंगे. कहा कि टीम घर-घर जाकर पल्स पोलियों की दवा पिलायेगी, इसके अलावे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप के लिए ट्रांजिट टीम बनाया जायेगा. इसको लेकर जिला व प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक होना है. सभी स्तर पर स्वास्थ्य महकमा तैयारी में जुटा है.

3127 मानवबल का टीकाकरण में शामिल

पल्स पोलियो अभियान में करीब तीन हजार 127 मानवबल शामिल होंगे. इसके सफल संचालन के लिये कुल 1863 घर-घर दल, 275 सब-डिपो और 626 सुपरवाइजर तैनात किये जायेंगे. घर-घर दल प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलायेंगे जबकि सुपरवाइजर लगातार इनके कार्यों पर निगरानी कर अभियान को सुचारू रूप से चलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel