तुरकौलिया. रघुनाथपुर वार्ड 28 से 2 अगस्त की रात गृह भेदन मामले का पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर खुलासा कर दिया है. सुभाषचंद्र ओझा के घर से अज्ञात चोरों ने नकदी 15 हजार, सोने चांदी के गहने, मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए थे. मामले में पीड़ित गृह स्वामी ने एफआईआर दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक स्वर्ण दुकानदार भी शामिल है. वह चोरी हुई सोने चांदी की गहना औने पौने दामों पर खरीदने का काम करता है. वह रघुनाथपुर का सुजीत कुमार सोनी है. उसका श्री राम ज्वेलर्स नामक दुकान बलुआ चौक पर है. घर में चोरी करने वालों में बालगंगा के चंदन कुमार, कल्लू कुमार है. जबकि उनके निशानदेही पर उनका एक और साथी राजा कुमार पकड़ा गया. उसके पास से चोरी का पांच मोबाइल भी जब्त हुआ है. थानाध्यक्ष अल्का कुमारी ने बताई की बालगंगा बौधि माई स्थान के समीप से दो युवकों को रात में पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों मोबाइल और घर मे चोरी करते है. उनलोगों ने यह भी बताया कि 2 अगस्त की रात सुभाषचंद्र ओझा के घर भी चोरी किया था. वही उनके निशानदेही पर स्वर्ण दुकानदार सुजीत कुमार के दुकान पर छापेमारी किया गया. छापेमारी के दौरान सुजीत को पकड़ पूछताछ किया गया. उसने स्वीकार किया कि उसने ही उनसे सोना 45 हजार में खरीदा था. जिसे उसने गला दिया है. उसको भी पकड़ थाना लाया गया. वही चोरो ने बताया कि उनके साथी राजा के पास चोरी का मोबाइल भी है. उसके यहां छापेमारी की गई. उसके पास से पांच चोरी का मोबाइल जब्त किया गया. थानाध्यक्ष ने बताई की चोरी हुए जेवर स्वर्ण दुकानदार के द्वारा गला दिया गया था जिसका लैब रिपोर्ट एवं 05 चोरी का मोबाइल विधिवत जप्त किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उनके अन्य साथियों के नाम भी सामने आया है. उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

