Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के चैलाहां टाल निवासी किराना दुकानदार सदाम हत्याकांड मामले में पुलिस ने अलग – अलग जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जनों बदमाशों को हिरासत में लिया है. जिसे पुलिस पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. फिलहाल मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासा किया है. जिस पर जगह बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे चिन्हित कर उक्त जगह से कई अहम सुराग एकत्रित किया है. साथ ही बदमाशों के निशानदेही पर घटना में उपयुक्त एक कार को भी बरामद किया है. बरामद कार से ही बदमाश सदाम का हत्या कर शव को उसमें रख चैलाहां टाल स्थित फ्लाई फैक्ट्री के समीप फेंक फरार हो गए थे. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

