Motihari: मोतिहारी . शहर के बेलबनवा चौक स्थित चरखा पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर बुधवार की शाम नमो प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री सह सांसद राधामोहन सिंह ने किया. प्रदर्शनी में पीएम के जीवन यात्रा को प्रदर्शित किया गया. उक्त अवसर पर सांसद कहा कि आज विश्वकर्मा पूजा है. भगवान विश्वकर्मा इस जगत के शिल्पी हैं और पीएम मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं. उनके जन्म दिन से देशव्यापी सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है. भाजपा के सभी कार्यकर्ता इस सेवा पखवाड़ा में विभिन्न निर्धारित कार्यक्रमों में अपनी सेवा देंगे. मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, जिला प्रभारी वरूण सिंह, उपाध्यक्ष सुधांशु रंजन, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद, सह मीडिया प्रभारी सुधीर गुप्ता, प्रवक्ता संजीव सिंह, सोशल मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा, आईटी सेल संयोजक ऋषभ झा, सह कोषाध्यक्ष पप्पू पाण्डेय, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ० अतुल कुमार, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल वर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ० अरुण कुमार, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक सुदीप कुमार, निगम पार्षद धीरज जायसवाल, रोचक झा, संजू कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

