Motihari: मोतिहारी . मुफस्सिल थाना में शुक्रवार को छठ त्योहार के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठको हुई. उसमे रूप से घाटों की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था पर चर्चा की गयी. बैठक में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थानीय गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए त्योहार के दौरान होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का आश्वासन दिया. सीओ संध्या कुमारी व थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि सभी घाटों पर गोताखोरों के साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रहेगी, लेकिन स्थानीय लोगों की भी जिम्मेवारी बनती है कि अपने स्तर से सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करे. बैठक में मो नुरूद्दीन, सुरेंद्र साह, भोला प्रसाद, अख्तर नवाब, रामाधार राम, दिग्विजय नारायण सिंह, हीरालाल सहनी, संजय कुमार शुक्ला,राकेश कुमार सिंह, मुन्नु कुमार सिंह, रूपेश कुमार, विनोद पंडित सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

