Motihari: रक्सौल. शहर के ब्लॉक रोड स्थित अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को रोगी कल्याण समिति के शासी विकास की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने की. उक्त समिति में रोगी कल्याण समिति के पदेन उपाध्यक्ष भूमि सुधार उप समाहर्ता रश्मि कुमारी, पदेन सदस्य सचिव डॉ. राजीव रंजन कुमार, सदस्य वरीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. सरोज अहमद, सदस्य वार्ड पार्षद 22 सुगंती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता ऊषा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता मोदेलाल पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता ध्रुव प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मोती बैठा, सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध कुमार, महिला चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रिया कुमारी साह, स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, वरीय जीएनएम सुजाता रानी एवं लेखपाल शिल्पी कुमारी सहित सभी सदस्य की सहभागिता में कई विषयों से संबंधित अनुमंडलीय अस्पताल पर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से अस्पताल में खराब पड़े एसी की मरम्मति कराने पर चर्चा की गई. इस दौरान बताया गया कि देखते हुए उसे जल्द ही ठीक कराने की आवश्यकता है. इसके अलावे अनुमंडल अस्पताल में आने वाले मरीजों को बैठने में हो रही परेशानी को देखते हुए अतिरिक्त कुर्सी लगाने की बात कहीं गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

