Motihari: मोतिहारी. जिले में पैक्स कंप्यूटराइजेशन को लेकर पैक्सों के प्रबंधकों की हेड होल्डिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें पैक्स कंप्यूटर के माध्यम से पैक्सों में संचालित हो रही गतिविधियों व व्यवसायों को संधारित कर सकेंगे. इस कड़ी ढ़ाका प्रखंड के पैक्स के प्रबंधकों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें अधिकांश पैक्स के प्रबंधक शामिल हुये. प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधकों को तकनीकी जानकार प्रशिक्षकों ने सिस्टम इंटीग्रेडर द्वारा हेड होल्डिंग की जानकारी दी. कहा कि इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और त्वरित सेवा प्राप्त हो सकेगी. वही मानवीय भूल की संभावना लगभग शून्य हो जाएगी और डाटा पारदर्शिता भी सुनिश्चित हो सकेगा. इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक मोतिहारी के प्रबंध निदेशक हरिशंकर कुमार, डीडीएम नाबार्ड आनंद अतिरेक, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सहित को-ऑपरेटिव बैंक ढ़ाका के शाखा प्रबंधक अनील गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है