सामग्री का मिलान हर हाल में चेकलिस्ट से करके ही बैग में डालें, ताकि चुनाव कर्मी को परेशानी न हो सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने किया निरीक्षण मोतिहारी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र पर भेजे जाने वाले सामग्री से संबंधित बैंक की तैयारी शनिवार से सामग्री कोषांग में प्रारंभ हो गई. सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) शैलेंद्र कुमार भारती के द्वारा बैग तैयार करने की प्रक्रिया का सूक्ष्मता से अवलोकन किया गया एवं इसका जायजा लिया गया. इस कार्य में लगे सभी कर्मी एवं पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बैग में रखे जाने वाले सामानों का मिलान हर हाल में चेकलिस्ट से कर लिया जाए. कोई भी सामान छूटना नहीं चाहिए.अगर एक भी सामान छूट जाएगा तो मतदान केंद्र पर पीठासीन सहित अन्य पोलिंग पदाधिकारी को परेशानी होगी. इसलिए कार्य की महत्ता को देखते हुए इसे काफी गंभीरता से लिया जाए एवं चेकलिस्ट से मिलान करने के पश्चात ही बैग को बांधा जाए. इस कार्य को 5/11/25 हर हाल में पूरा किया जाना है जैसा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित है. उनके द्वारा निर्देश दिया गया कि तैयार किये जा रहे बैग को हर हाल में 06/11/25 को जिला के सभी 12 विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का जिला निर्वाचन पदाधिकारी का आदेश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

