20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: चैलाहां पंचायत में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, सुरक्षा व्यवस्था रहा चौकस

प्रखंड क्षेत्र के चैलाहां पंचायत में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ.

बंजरिया. प्रखंड क्षेत्र के चैलाहां पंचायत में मंगलवार को पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल में संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया और कई स्थानों पर लंबी कतारें लगी रहीं. पंचायत में मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और चुनाव को लेकर पूरे दिन चुनावी सरगर्मी बनी रही. चैलाहां पंचायत में चुनावी मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है, जहां अध्यक्ष पद पर दो प्रमुख प्रत्याशियो के बीच कांटे की टक्कर की स्थिति बनी रही. कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. सदर वन एसडीपीओ दिलीप कुमार, बीडीओ अजय कुमार प्रिंस, सीओ रोहन रंजन सिंह, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने मतदान कर्मियों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. महिलाओ और युवाओ की भागीदारी भी संतोषजनक रही. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय सभागार में जमा कराया गया है. यही पर मतगणना का कार्य निर्धारित समय पर किया जाएगा.

वृद्ध और महिलाओं में तीज व्रत होने के बाद भी दिखा उत्साह

प्रखंड क्षेत्र के चैलाहां पंचायत में मंगलवार को हुए पैक्स चुनाव में जहां युवा मतदाताओ की सक्रिय भागीदारी रही, वही वृद्ध मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के पर्व में पूरी निष्ठा से भाग लिया. कई वृद्ध मतदाता परिवार के सहयोग से मतदान केंद्र तक पहुंचे और मतदान किया. वृद्ध किसान मतदाता राजदेव साह ने बताया कि अब जीवन के अंतिम पड़ाव पर हूं, लेकिन मतदान का महत्व अच्छी तरह समझता हूं. इसलिए परिवार के सहयोग से मतदान केंद्र तक पहुंचकर वोट दिया. कुछ बुजुर्गों को व्हीलचेयर या लाठी के सहारे लाया गया. वही तीज व्रत का उपवास रखने के बाद भी महिलाओं की भागीदारी भी सराहनीय रही. सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारे देखी गईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel