19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सभी अंचल अधिकारी एवं डीसीएलआर जन शिकायत पोर्टल को प्रतिदिन खोलें : डीएम

समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई.

Motihari: वरीय संवाददाता, मोतिहारी.समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभागार में डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी, तकनीकी विभागों के पदाधिकारी/ कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में राजस्व महाभियान के प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें अपर समाहर्ता के द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन डाटा में काफी अंतर पाया गया है. इसे सुधार करने की आवश्यकता है. अपर समाहर्ता ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें और जो भी ऑफ़लाइन प्रपत्र प्राप्त हुए हैं उसे शीघ्र ऑनलाइन कराएं. जिला में इस तरह से लगभग 2,40,000 गैप हो गया है. उन्होंने कहा कि अगली बुधवार को इसकी पुनः समीक्षा की जाएगी. जमाबंदी प्रपत्रों के डिस्ट्रीब्यूशन में पताही, केसरिया, छौरादानो, तुरकौलिया और बंजरिया में स्थिति बहुत अच्छी पाई गई. दूसरे अंचल को भी इसमें तेजी लाने की जरूरत है.जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अंचल अधिकारी एवं डीसीएलआर जन शिकायत पोर्टल को प्रतिदिन खोलें एवं उस पर प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करें ताकि जन शिकायतों का मामला लंबित नहीं रहे. जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सभी नगर निकाय एवं अंचलों में बस स्टैंड निर्माण के लिए 25×10 वर्गफीट की जमीन की आवश्यकता है। इस संबंध में संबंधित अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अंचल अधिकारियों को शीघ्र सीमांकन कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel