Motihari: केसरिया.स्थानीय थाना क्षेत्र के राजपुर साहेबगंज मार्ग में रघुनाथपुर पंचायत के खोरा गांव में बोलेरो की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई है. घटना सोमवार की शुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान खोरा गांव के 60 वर्षीय धर्मदेव सिंह के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि धर्मदेव सिंह साइकिल से किसी कार्य से खोरा चौक जा रहे थे. इसी बीच बोलेरो गाड़ी ने पीछे से ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. हालांकि पुलिस व स्थानीय पहल पर शीध्र जाम समाप्त हो गई. घटना की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बेहाल है.थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

