मोतिहारी. मुफस्सिल थाने के बैरिया माई स्थान बालू मंडी के पास स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना कुमार से 22 लाख कैश लूट में शामिल गुड्डी सहनी पकड़ा गया. वह बंजरिया थाने के सिसवा अजगरी का रहने वाला है. शनिवार रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार ने बताया कि गुड्डू को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हाेंने बताया कि लूट की घटना में शामिल व्यवसायी का स्टॉफ चेतन कुमार, बंजरिया अजगरी का संतोष कुमार, सिसवा का चंदन कुमार, जीत कुमार व गुड्डू कुमार पकड़े जा चुके हैं. बदमाश राजा फरार है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी में दारोगा सह अनुसंधानकर्ता चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. बताते चले कि व्यवसायी मुन्ना अपने पुराने स्टॉफ चेतन के साथ नौ मई को 22 लाख रुपये लेकर बाइक से मुजफ्फरपुर के लिए चला था. बैरिया माई स्थान के पास दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने ओवरटेक कर मुन्ना को घेर लिया. उसके बाद चाकू का भय दिखा उससे 22 लाख कैश लूट फरार हो गये थे. घटना में लाइनर का काम व्यवसायी का स्टॉफ चेतन ने किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

