मधुबन . मधुबन उतरी पंचायत के सरैया वार्ड नम्बर 12 निवासी 65 वर्षीय प्रभु साह को शुक्रवार रात सुसुप्ता अवस्था में विषैले सांप ने डंस लिया. परिजन गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. जाने के क्रम चकिया के पास प्रभु साह की मौत हो गयी. परिजन शव लेकर घर आये. परिजनों की सूचना पर मधुबन पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया.मुखिया अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतक गरीब था. सरकार से नियमानुसार मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

