Motihari : मोतिहारी. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से लेकर आश्विन कृष्णपक्ष अमावस्या तक सोलह दिनों का महालया होता है. इसमें मध्याह्न व्यापिनी तिथि ग्रहण की जाती है. तदनुसार इस वर्ष भाद्र शुक्ल पक्ष पूर्णिमा 07 सितंबर से महालया प्रारंभ होगा. इस दिन अगस्त ऋषि के निमित्त तर्पण किया जाएगा. पितृपक्ष में श्राद्ध के लिए मध्याह्न व्यापिनी तिथि ग्रहण की जाती है. इस बार पितरों के श्राद्ध,तर्पण आदि के लिए यह पितृपक्ष पखवारा 08 सितंबर सोमवार से प्रारंभ होगा. स्नान-दान सहित सर्व पितृ अमावस्या व पितृ विसर्जन 21 सितंबर को होगा. वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि सनातन-हिन्दू धर्म में पितृ तर्पण,पिण्डदान एवं श्राद्ध को देव पूजन की तरह ही आवश्यक तथा पुण्य फलदायक माना गया है. देवताओं से पहले पितरों को प्रसन्न करना अधिक कल्याणकारी होता है. पितृपक्ष में अपने पितरों की पुण्यतिथि (मृत्यु तिथि) के दिन उनकी आत्मा की संतुष्टि के लिए किया जाने वाला श्राद्धकर्म उनके प्रति श्रद्धांजलि है. प्राचार्य ने बताया कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार पितृपक्ष में प्रथम दिन से तर्पण प्रारंभ कर जिस तिथि को जिनके पूर्वज मृत्यु को प्राप्त हुए हैं,उसी तिथि को उनके निमित्त पिंडदान व श्राद्ध आदि करना चाहिए. जिन लोगों को अपने पितरों की मृत्यु तिथि ज्ञात नहीं होती, उनके लिए अमावस्या तिथि को श्राद्ध करने का विधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

