Motihari: मोतिहारी. विवाद के निष्पादन से वाद का निष्पादन करना राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है. राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले समझौता के आधार पर निष्पादित किया जाता है, जिससे समाज का विवाद खत्म होता है एवं समाज में अमन-चैन कायम रहता है. उक्त बातें शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए माननीय उच्च न्यायालय पटना के न्यायाधीश सह पूर्वी चम्पारण न्यायालय के निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव राॅय ने कही. राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन न्यायमूर्ति श्री राॅय, जिला जज देवराज त्रिपाठी, डीएम सौरभ जोरवाल, आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शेषनरायण कुंवर ने द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. न्यायमूर्ति के स्वागत में स्कूल के छात्राओं ने स्वागत गान किया. न्यायमूर्ति द्वारा इस दौरान फैमली कोर्ट भवन निर्माण का शिलान्यास, जिला जज अवास के नवनिर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन एवं नव निर्मित शौचालय का रिनोवेशन किया गया. उद्घाटन के दौरान परिवार न्यायालय के न्यायाधीश ईशरार अली ने न्यायमूर्ति को सम्मानित किया. वहीं जिला जज देवराज त्रिपाठी को प्रभारी सचिव लोक अदालत श्रीमती स्वेता सिंह ने बुके देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

