Motihari: चकिया. प्रखंड स्थित महर्षि गौतम ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा संचालित वैदिक गुरुकुलम् चम्पारण काशी में शुक्रवार को निरुक्त विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगी. इस कार्यशाला में आचार्य यास्क विरचित निरुक्त का अध्ययन बटुकों को कराया जाएगा. इसमें विद्यालय के सभी छात्र व अध्यापक उपस्थित रहेंगे. इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय एकलव्य परिसर अगरतला के वेद विभाग के समन्वयक डॉ. प्रकाश रंजन मिश्रा उपस्थित हुए. शुक्रवार को कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य रूप से ग्राम-प्रधान एवं गुरुकुल के संरक्षक अभिषेक कुमार दूबे उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन उमेश दूबे ने व धन्यवाद ज्ञापन अमन पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपदेश तिवारी, ओम कौशिक, आरूष पाण्डेय, आयुष पाण्डेय आदि बटुकों द्वारा वैदिक मंगलाचरण के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

