Motihari: मोतिहारी. एसीडीसी बिल के समायोजन में उदासीनता को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने डीइओ कार्यालय के नौ लिपिकों से जवाब -तलब किया है. जिन लिपिकों से आरडीडीइ ने जवाब -तलब किया है उनमें डीपीओ स्थापना कार्यालय के अस्मत अली,हरिशंकर राय डीपीओ लेखा एवं योजना कार्यालय के अरुण कुमार सिंह,डीपीओ माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता के सदरे आलम,डीपीओ स्थापना के कौशल किशोर ,डीपीओं माध्मयिक शिक्षा कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय,डीपीओ लेखा एवं योजना कार्यालय के रामश्रेष्ट सिंह ,डीपीाओ स्थापना कार्यालय के अमित कुमार सिंह सहित नौ लिपिक शामिल है. आरडीडीइ ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है.अपने पत्र में क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने कहा है कि शिक्षा विभाग के सचिव के निर्देश के आलोक में 20 अक्टूबर तक यूसी एवं एसी डीसी बिल का समायोजन करते हुए 21 अक्तूबर तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था.जो कि लिपिकों के द्वारा नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

