डुमरियाघाट. जलवा टोली गांव में जहर खाने से नवविवाहित की मौत हो गयी. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. नवविवाहिता की पहचान रुखसार खातून पत्नी समीर अंसारी के रूप में हुई. पिता हरसिद्धि थाना के चड़रहिया निवासी निजामुद्दीन अंसारी ने पुत्री की ननद शबनम खातून व सास शमीना खातून को नामजद किया है. दो माह पूर्व 17 जून को उसकी पुत्री का विवाह समीर अंसारी से हुई थी. घटना के एक दिन पुत्री ने अपनी ननद के मोबाइल से उसके पास फोन किया था. दूसरे दिन सूचना मिली कि पुत्री ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने गुरुवार को उक्त महिला का शव संदिग्ध अवस्था में जलवाटोली स्थित उसके घर से बरामद किया था. महिला का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. घटना के दिन ही पुलिस ने महिला की ननद शबनम खातून एवं सास रुखसार खातून को अपने अभिरक्षा में लेकर थाना लायी. घटना की सूचना पर महिला के परिजन थाने पर पहुंचकर आरोप लगाया था कि उसे मृत्यु की सूचना ससुराल पक्ष द्वारा नहीं दिया गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि नामजद आरोपित महिला शबनम खातून को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

