Motihari: डुमरियाघाट, थाना क्षेत्र के जलवाटोली गांव में गुरुवार को जहर खाने से एक नवविवाहित महिला की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालाकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या है या उसकी हत्या की गई है. मृतका रुकशार खातून उम्र 22 वर्ष है, जो उत्तरी हुसैनी पंचायत के वार्ड चार स्थित जलवाटोली गांव निवासी समीर आलम अंसारी की पत्नी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला का शव जलवाटोली स्थित उसके घर मे विछावन पर पड़ा हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुच शव को अपने कब्जे में कर लिया है. वही घटना को लेकर पुलिस ने नवविवाहिता के दो ननद शबनम खातून एवं रुखसाना खातून को अपने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है. वही हादसे की सूचना मिलते ही महिला के मायके के परिजन जो कि हरसिद्धि थाना के चडरहिया गांव के निवासी है मौके पर पहुंच गए है. महिला की शादी दो माह पूर्व हुआ था. उसका पति पंजाब में रह कर मजदूरी का काम करता है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि मायके पक्ष द्वारा बताया गया कि उन्हें मौत की सूचना ससुराल पक्ष द्वारा नहीं दिया गया था. मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

