Motihari: सिकरहना. मुन्नीलाल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एनसीसी की नई इकाई का शुभारंभ 25 बिहार बटालियन मोतिहारी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुरेश कुमार पांडे द्वारा किया गया. कर्नल पांडे ने कहा कि इससे युवाओं में राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ साथ उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं जिम्मेदारी की भावना विकसित होगी. उन्होंने कहा कि नेशनल कैडेट कोर सिर्फ एक प्रशिक्षण संस्था नहीं है, बल्कि यह युवाओं को देशभक्ति, सेवा भाव और आत्मविश्वास का पाठ पढ़ाने वाला एक सशक्त मंच हैं. एनसीसी का अनुभव जीवनभर साथ रहता है और यह युवाओं को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करता हैं. विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि विद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापना गर्व का विषय हैं. यह कदम विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर अग्रसर करेगा. एनसीसी ऑफिसर अरुण कुमार ने बताया कि इस यूनिट में प्रारंभिक चरण में 50 कैडेट्स (20 लड़कोंव 30 लड़कियों) का चयन किया गया हैं. आगे चलकर इसमें और 50 छात्र-छात्राओं को शामिल करने की योजना है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, संगीत व नृत्य पेश कर माहौल में देशभक्ति की भावना एवं प्रेरणा पैदा कर दिया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, छात्र, छात्राएं एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

