मोतिहारी. पूर्वी चंपारण न्यायिक क्षेत्र में न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में अभिषेक कुमार दास ने बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला. पदभार ग्रहण करने के बाद श्री दास ने कहा कि वह जिले में न्यायिक प्रक्रियाओं को पारदर्शी, शीघ्र और आम जनता के अनुकूल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण, कानूनी सहायता की पहुंच बढ़ाना और न्यायिक व्यवस्था में तकनीकी सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं. कार्यभार ग्रहण समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मचारियों ने उन्हें स्वागत किया. अधिवक्ताओं और वरिष्ठ अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में पूर्वी चंपारण में न्यायिक प्रणाली और अधिक प्रभावी तथा भरोसेमंद बनेगी. उनके कार्यभार ग्रहण करने से जिले में न्यायिक मामलों के निपटारे में तेजी आने और आम जनता को समय पर न्याय मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

