22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : नेपाल का आर्म्स सप्लायर हथियार के साथ गिरफ्तार, कुंडवाचैनपुर आया था देसी पिस्टल बेचने

कुंडवाचैनपुर के खरूई गांव के पास से नेपाल का आर्म्स सप्लायर पकड़ा गया है.

औरैया लक्ष्मिनिया के संजय से हथियार लेकर आया था कुंडवाचैनपुर हथियार के खरीदार से पहले पहुंच गयी एसएसबी व पुलिस की टीम मोतिहारी . कुंडवाचैनपुर के खरूई गांव के पास से नेपाल का आर्म्स सप्लायर पकड़ा गया है. उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है. पुलिस व एसएसबी की संयुक्त छापेमारी में पकड़ा गया आर्म्स सप्लायर विष्णु दयाल राउत नेपाल के रौतहट जिला अंतर्गत औरैया इस्थान नगर पालिका वार्ड एक का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया है कि वह औरैया के लक्ष्मिनिया निवासी संजय कुमार से हथियार लेकर कुंडवाचैनपुर में बेचने आया था. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसएसबी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के आवेदन पर विष्णु दयाल राउत व औरैया के संजय कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विष्णु को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. संजय की गिरफ्तारी को लेकर नेपाल पुलिस से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कुंडवाचैनपुर के हथियार खरीदार की भी पहचान की जा रही है. बताया जाता है कि एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते एक बदमाश हथियार बेचने के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश किया है. इसके बाद एसएसबी ने कुंडवाचैनपुर थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. पुलिस व एसएसबी ने कुंडवाचैनपुर खरूई मार्ग में फिल्डिंग लगायी. नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश करने एक युवक को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा लिया. उसकी तलाशी ली तो पैंट के पॉकेट में प्लास्टिक में लपेटा हुआ एक देसी पिस्टल बरामद हुआ. पूछताछ में उसने बताया कि संजय ने कुंडवाचैनपुर के एक युवक से हथियार बेचने के लिए भेजा था. वह हथियार लेने आने ही वाला था, लेकिन उससे पहले पुलिस पहुंच गयी. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के थानाध्यक्षों को सीमा पार से आने वाले संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. दो किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार मोतिहारी . कुंडवाचैनपुर के चांदमोहन गांव से मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर पकड़े गये. गिरफ्तार तस्करों में चांदमोहन गांव का जोगिंद्र दूबे, शेख दाउद व नुरूल होदा शामिल है. तीनों के पास से दो किलो गांजा बरामद हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एसएसबी व स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनों तस्करों को गांजा बेचते हुए पकड़ा गया है. प्राथमिकी दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel