Motihari: रक्सौल . नेपाल-भारत सहयोग मंच के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार वैद्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रति दुख प्रकट करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है. नेपाल-भारत सहयोग मंच के द्वारा जारी आधिकारिक ब्यान में श्री वैद्य ने कहा है कि नेपाल भारत सहयोग मंच, पहलगाम, कश्मीर में हुए भीषण आतंकी हमले से अत्यंत दुखी और मर्माहत हैं. इस क्रूर हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें भारतीय और विदेशी पर्यटक शामिल थे. इनमें नेपाल के सुदीप न्यौपाने भी शामिल थे. मैं, संगठन की ओर से और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, इस बर्बर और कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जो धार्मिक पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाने का घृणित प्रयास प्रतीत होता है. ऐसे अमानवीय कृत्य किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हो सकते. हम इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो चुके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं. इस असीम पीड़ा की घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. साथ ही हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. अध्यक्ष श्री वैद्य ने आगे कहा कि हम मांग करते हैं कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वालों को कानून के तहत सख्त से सख्त सज़ा दी जाए. आतंकवाद का सामना दृढ़ निश्चय और कठोर कार्रवाई से ही किया जाना चाहिए. इस दुख की घड़ी में भारत सरकार और भारत के नागरिकों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं. हमें पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सक्षम नेतृत्व में आतंक के इन ठिकानों को समाप्त करने के लिए कड़े और निर्णायक कदम उठाए जाएंगे और इस हमले के दोषी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे. हम भारत के साथ दुख में और संकल्प में पूरी तरह एकजुट हैं, और उन ताक़तों के खिलाफ दृढ़ हैं जो शांति और मानवता को बाधित करने का प्रयास करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

