मोतिहारी.एनडीए की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है. जो वायदे बिहार के लिए किये थे, उसे पूरा नहीं किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी मिल चालू कराने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हुआ. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को शहर के डाक बंगला में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी की आमदनी लगातार घट रही है. बाढ़ व सुखाड़ एक बड़ी समस्या बनकर रह गयी है. जब बिहार में कांग्रेस की सरकार थी, तब चीनी मिलों का जाल था और चीनी का उत्पादन 27 प्रतिशत था, जो अब घटकर केवल दो प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य, शिक्षा व उद्योग समेत सभी क्षेत्रों में बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली तभी दूर होगी, जब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. इन तमाम मुद्दों को लेकर महागठबंधन चुनाव में जनता के बीच जाएगी. आगामी चुनाव में चंपारण में भी कांग्रेस व महागठबंधन काफी मजबूती के साथ रहेंगे. बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी दो सप्ताह के अंदर मोतिहारी दौरे पर आयेंगे. पूर्वी चंपारण जिला कांगेस कमेटी के कार्यालय के जीर्णोद्धार का उद्घाटन करेंगे और पार्टी की ओर से आयोजित जय बापू-जय भीम- जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके लिए पार्टी तैयारी में जुट गयी है. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, पार्टी नेता मुमताज अहमद समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां के बाद प्रदेश अध्यक्ष जिला कांग्रेस कार्यालय गये जहां कार्यालय का निरीक्षण किया और तमाम तरह की स्थितियों की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है