पकड़ीदयाल. विधानसभा निर्वाचन 2025 की तैयारी को ले अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अविनाश कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. एसडीओ ने विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 18 मधुबन विधान सभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में कुल 2 लाख 81 हजार 98 मतदाता हैं, जबकि कुल 263 मतदान केंद्र हैं. एसडीओ द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से वोटर लिस्ट में छुटे हुए नाम को जोड़ने के लिए युवा, महिला एवं अन्य मतदाता का प्रपत्र 06 भरने के लिए अपील की गयी. कहा कि 90 से अधिक आयु वर्ग के 859 मतदाता के उम्र का सत्यापन किया गया है, जिसमें लगभग 290 मतदाता मृत पाएं गए हैं तथा 200 मतदाता का उम्र गलत होने के कारण सुधार हेतु प्रपत्र 08 भर दिया गया है. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी आदित्य राज द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने को कहा गया. बैठक में भाजपा के चुन्नू सिंह ,राजद के मदन प्रसाद एवम राघव यादव ,जेडीयू के सुनील सिंह ,कम्युनिस्ट पार्टी के शिव शंकर यादव एवं बीडीओ मृत्युंजय कुमार उपस्थित रहे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है