Motihari: मोतिहारी. शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के नए कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. नरसिंह बाबा मंदिर प्रांगण में उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मोतिहारी फुटपाथी संघ के सभी आठ मार्केट कमेटी के कार्यकारिणी सदस्यगण शामिल हुए. मौके पर वर्तमान अध्यक्ष ललन प्रसाद के असामयिक निधन के लिए सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख, उनके आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना किया. इसके उपरांत बैठक में कार्यकारिणी का भंग करने का निर्णय लिया गया. वही सर्वसम्मति से नये कार्यकारिणी का गठन का निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों की सहमति से नये कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारी का चयन करते हुए उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गयी. नवगठित कार्यकारिणी में संघ के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी नंदलाल कुमार, सचिव मो. फिरोज, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष चंदन कुमार, उप सचिव विजय कुमार व मार्ग दर्शक सैयर नासिर होदर को दी गयी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संघ के पूर्व अध्यक्ष ललन प्रसाद व रीता देवी के निधन के बाद से मेंबर का पद खाली है. इसके आलावे मोतिहारी नगर परिषद अब नगर निगम हो चुका है. नियम के अनुसार कार्यकारिणी में एक सदस्य की संख्या बढ़ेगी, जिससे संघ कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या अब 9 हो जायेगी. इसपर विचार करते हुए बैठक में तीन नए सदस्य में संजीव कुमार,अनिल साह व हिरा देवी का चुनाव करते हुए नगर निगम को भेजने का प्रस्ताव लाया गया, जिसपर सभी सदस्यों ने सहमती जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

