घोड़ासहन. थाना क्षेत्र के भेलवा रूइहठा निवासी पैक्स अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद द्वारा थाना क्षेत्र के सपहा गांव के दस नामजद व्यक्तियों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है, जिसमे उन्होंने आरोप लगाते कहा है कि वे मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के सपहा गांव गये हुए थे. जैसे ही वे सपहा विद्यालय के निकट पहुंचे तो वहां पर पूर्व से दस-पंद्रह लोग खड़े हुए थे. वे सभी लोग लाठी, फरसा व अवैध हथियार से लैस थे. उन्हें देखते ही परमेन्द्र यादव गाली देने लगे तथा उन्हें जान से मारने का आदेश वहां खड़े लोगो को देने लगे. इसी बीच देवेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव, राजकिशोर राय, संजय राय आदि ने घेर कर उन्हें मारने लगे. परमेन्द्र यादव अपने हाथ में लिये फरसा से जान मारने की नियत से उनके सिर पर वार कर दिए, जिससे उनका सिर कट गया और वे जख्मी हो गये. इसके बाद आरोपियो ने मिलकर उन्हें चिमनी भट्ठा में फेंकने की बात कहते हुए जख्मी हालत में जबरन चार पहिया वाहन पर अपहरण कर लाद लिये और भट्ठी में जलाने की बात कहने लगे. इसी बीच उनके द्वारा हल्ला करने पर रास्ते से गुजर रहे राहगीर व आसपास के लोग पहुंचे तब उनकी जान बची. जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए घोड़ासहन स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया, जहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है