Motihari: मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर सागर गांव के रमेश तिवारी की हत्या की साजिश पुलिस ने समय रहते विफल कर दी है. राजेपुर थाना पुलिस की कार्रवाई में पकड़े बदमाशों के खुलासे पुलिस सकते आ गयी. हालांकि कुछ दिन पूर्व ही रमेश तिवारी ने अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर राजेपुर पुलिस को आवेदन भी दिया था. पट्टीदार ने हत्या की साजिश रची थी, दो शूटर के पकड़े जाने के बाद पुलिस को इनपुट मिला था कि जमीन विवाद को लेकर कुछ बदमाश रमेश तिवारी की हत्या की योजना बना रहे हैं. इसकी भनक लगते ही पुलिस राजेपुर पुलिस एक्शन मोड में आ गयी. जिसके पुलिस रामनिवास तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. जिसने जमीन के लिये रमेश तिवारी के मर्डर के लिये कांट्रेक्ट किलरों से दो लाख रुपये में सौदा कर लिया. मामला सामने आने के बाद रमेश तिवारी का परिवार खौफ में हैं. हालांकि पुलिस की कार्रवाई से राहत की सांस ली है.राजेपुर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. पीड़ित परिवार को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.कहा कि पुलिस भी सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

