Motihari: गोविंदगंज. मलाही थाना क्षेत्र के चटिया बडहरवा पंचायत में लगभग 3 करोड़ राशि की लागत से बनने वाली पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी ने मंत्रोच्चारण के साथ किया.विधायक श्री तिवारी ने कहा कि गोविन्दगंज विधानसभा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है.पंचायत के जनप्रतिनिधियो और पंचायत के नागरिकों को हर समुचित सुविधा देने के उद्देश्य से सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है.इस पंचायत सरकार भवन में पंचायत स्तर के सभी सरकारी कर्मचारी बैठेंगे.जिससे स्थानीय लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.सारे कार्य इसी पंचायत सरकार भवन से होंगे. विधायक ने संवेदक मे.राधे कृष्णा कंस्ट्रक्शन को पूरी गुणवत्तापूर्ण काम करने व तय समय सीमा के अंदर पंचायत सरकार भवन बनाने हेतु सख्त हिदायत दी. मौके पर भाजपा मलाही मंडल अध्यक्ष रणधीर कुमार,अरविन्द गुप्ता,अमरेंद्र कुमार ठाकुर,कुंदन कुमार श्रीवास्तव,स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

